चीन ने दोस्त पाकिस्तान को दिया टाइप 054A फ्रिगेट, जानिए क्या है इसकी ताकत?

चीन और पाकिस्तान का दावा है कि टाइप 054ए फ्रिगेट स्टील्थ तकनीक से लैस है, जिससे यह किसी भी रडार को आसानी से चकमा दे सकता है. इस युद्धपोत में लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और एक मिनट में कई राउंड फायर करने वाली नेवल गन भी लगी हुई है.