अविनाश साबले ने स्टीपलचेज में 8वीं बार तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, डाइमंड लीग में 5वें स्थान पर रहे

रबात (मोरक्को). भारत के अविनाश साबले (Avinash Sable) प्रतिष्ठित डाइमंड लीग मीट में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने इस दौरान उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज में 8वीं बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा. महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले सेना के 27 साल के साब्ले ने रविवार को शीर्ष खिलाड़ियों के बीच 8 मिनट 12.48 सेकेंड का समय लिया. उन्होंने मार्च में तिरूवनंतपुरम में इंडियन ग्रां प्री के दौरान 8 मिनट 16.21 सेकेंड के अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में 3 सेकेंड से अधिक का सुधार किया.
स्थानीय दावेदार और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता सोफियान अल बक्काली ने मीट रिकॉर्ड 7 मिनट 58.28 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. इथोपिया के टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट लामेचा गिरमा 7 मिनट 59.24 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. उनके हमवतन हेलमेरियम तेगेगन ने 8 मिनट 6.29 सेकेंड के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
इसे भी देखें, सेल्वा प्रभु ने 6 में से सिर्फ एक में सही जंप लगाई, फिर भी मिला वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट
रियो ओलंपिक 2016 चैंपियन कीनिया के कोन्सेसलेस किप्रुतो ने 8 मिनट 12.47 सेकेंड के साथ चौथा स्थान पर रहे. किप्रुतो भारत के साबले से एक सेकेंड के 100वें हिस्से से आगे रहे. साब्ले हालांकि टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट केन्या के बेंजामिन किगेन से आगे रहे जिन्होंने 8 मिनट 17.32 सेकेंड का समय लिया.
साब्ले 3000 मीटर स्टीपलचेज में कई बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. उन्होंने सबसे पहले 2018 में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में 8 मिनट 29.80 सेकेंड के समय के साथ गोपाल सैनी का 8 मिनट 30.88 का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. पिछले साल साबले ने अमेरिका में 13 मिनट 25.65 सेकेंड के साथ पुरुष 5000 मीटर में 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था जो बहादुर प्रसाद ने 1992 में बार्सिलोना में 13 मिनट 29.70 सेकेंड के समय के साथ बनाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Athletics, Olympics, Sports news
FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 13:02 IST