In Pictures : ब्राजील, इंग्लैंड और भारत में रोशन हो रहा उत्तराखंड का नाम, पहाड़ के इन तीन चेहरों को जानिए

उत्तराखंड के तीन युवा चेहरे इन दिनों सुर्खियों में हैं, जो राज्य के साथ ही देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं. इनमें से एक नाम है अल्मोड़ा की पूनम तिवारी का, जो 15 मई तक ब्राज़ील में चलने वाले डेफ ओलिंपिक में बतौर बेडमिंटन कोच मौजूद रहने वाली हैं. दूसरे चेहरे हैं सोवेंद्र भंडारी, जिन्होंने कीर्तिमान रचते हुए भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में जगह बनाई. और तीसरा नाम है पिथौरागढ़ के अजय औली का, जो 1 लाख किलोमीटर नंगे पांव पैदल चल चुके हैं और इन दिनों अपने मिशन पर बागेश्वर पहुंचे हैं.