DC vs LSG: ललित यादव ने स्पाइडरमैन बनकर पकड़ा कैच, राहुल को नहीं बनाने दिया तीसरा शतक

मुंबई. केएल राहुल (KL Rahul) ने एक और शानदार पारी खेलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (DC vs LSG) टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 195 रन बनाए हैं. राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन की आक्रामक पारी खेली. 4 चौका और 5 छक्का लगाया. इसी के साथ उनके मौजूदा सीजन में 400 रन भी पूरे हो गए हैं. इसके अलावा दीपक हुडा ने भी 34 गेंद पर 52 रन बनाए. यह उनका मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक है. अब दिल्ली को मैच जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. डेविड वॉर्नर अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
केएल राहुल टी20 लीग के मौजूदा सीजन में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे रविवार को तीसरे शतक के नजदीक थे. लेकिन ललित यादव ने शानदार फील्डिंग करके उनकी पारी का अंत कर दिया. 19वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने पॉइंट की ओर बड़ा शॉट खेला. ललित यादव ने हवा में उछलते हुए बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. अगर वे ये कैच नहीं पकड़ पाते तो यह छक्का हो जाता. राहुल के आउट होने के ही कारण लखनऊ की टीम 200 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी.

ललित का शानदार कैच.
सिर्फ शार्दुल को मिला विकेट
मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के अलावा अन्य कोई विकेट नहीं ले सका. शार्दुल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 44 रन लुटाए. ऑफ स्पिनर ललित यादव ने एक ओवर में 16 रन दिए. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए.
DC vs LSG: केएल राहुल का बल्ला आईपीएल में रन उगल रहा, 5 ही सीजन में बना डाले 3 हजार रन
यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस मुकाबले से पहले टीम 8 में से सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है. 4 में उसे हार मिली है. पॉइंट टेबल में वह छठे नंबर पर काबिज है. वहीं लखनऊ ने 9 में से 6 मुकाबले जीते हैं. टीम तीसरे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस 8 जीत के साथ नंबर-1 पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 17:50 IST