हसन अली सहित पाकिस्तान के 3 तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम, बल्लेबाजों के लिए बने काल

लंदन. हसन अली (Hasan Ali) ने काउंटी चैंपियनशिप में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. एक मुकाबले में (County Championship Division One) इस तेज गेंदबाज ने हैंपशायर के खिलाफ 45 रन देकर 5 विकेट लिए. वे अब तक 5 पारियों में 2 बार 5 विकेट लेने कारनामा कर चुके हैं. उनके अलावा पाकिस्तान के 2 और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और मोहम्मद अब्बास (Mohammad Abbas) ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ये तीनों तेज गेंदबाज सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हैं. इसके अलावा डिवीजन-2 में शाहीन अफरीदी भी अपनी छाप छोड़ने में जुटे हुए हैं.
लंकाशायर से खेल रहे हसन अली ने अब तक 5 पारियों में 12 की औसत से सबसे अधिक 19 विकेट लिए हैं. 47 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उनकी इकोनॉमी 2.30 की है. 27 साल के हसन अली के ओवरऑल फर्स्ट करियर की बात करें तो वे इस मैच से पहले तक 60 मैच में 23 की औसत से 260 विकेट ले चुके हैं. इससे उनके अच्छे प्रदर्शन को समझा जा सकता है. 17 बार 5 और 4 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. 107 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
🇵🇰 @RealHa55an 🎯 @RealMAbbas226
Hassan dismisses his fellow countryman! 💪
🌹 #RedRoseTogether pic.twitter.com/gdWTQjt6MB
— Lancashire Cricket (@lancscricket) April 28, 2022
रऊफ भी पीछे नहीं
हारिस रऊफ मौजूदा सीजन में यॉर्कशायर से खेल रहे हैं. वे अब तक 3 मैच में 26 की औसत से 14 विकेट ले चुके हैं. 65 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे ओवरऑल सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अभी 7वें नंबर पर हैं. वहीं हैंपशायर से खेल रहे मोहम्मद अब्बास ने अब तक 4 मैच में 12 विकेट लिए हैं. उनका औसत 21 का है. 22 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
IPL 2022: केएल राहुल को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- नए शॉट की जरूरत नहीं, बताई वजह
IPL 2022: आईपीएल 2016 की कहानी दोहरायी जा रही है मौजूदा सीजन में, गुजरात टॉप पर, मिलेगा नया चैंपियन?
वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन-2 में अपनी छाप छोड़ी है. वे अब तक 2 मैच में 7 विकेट ले चुके हैं. 35 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वे लगातार 2 मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: County cricket, Haris Rauf, Hasan ali, Pakistan, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 17:48 IST