नाओमी ओसाका ने दूसरी बार जीता खिताब, फाइनल में अजारेंका को दी मात – News18 हिंदी

पहला सेट हार गईं थी ओसाका
31 साल की अजारेंका ने 26 मिनट के पहले सेट में आसानी से जीत हासिल कर ली थी. हालांकि इसके बाद ओसाका ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया. पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में एक ब्रेक से पिछड़ रही ओसाका ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘मैंने सोचा कि एक घंटे के अंदर मैच गंवा देना काफी शर्मनाक होगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा मुझे जितना संभव हो उतना कड़ा प्रयास करना होगा और अपने रवैये में सुधार करना होगा.’
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा?
ओसाका ने नस्लभेद के खिलाफ दर्ज किया विरोध
ओसाका के लिए यह सोच काम कर गई और उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया. अमेरिकी ओपन में 25 साल बाद यह पहला मौका है जब किसी महिला खिलाड़ी ने फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद खिताबी जीत दर्ज की. इससे पहले 1994 में अरांत्जा सांचेज विकारियो ने स्टेफी ग्राफ के खिलाफ यह कारनामा किया था.
ओसाका ने कहा, ‘मैं जीतने के बारे में नहीं सोच रही थी. मैं सिर्फ प्रतिस्पर्धा पेश करने के बारे में सोच रही थी. किसी तरह मैं ट्रॉफी जीतने में सफल रही.’ बाइस साल की ओसाका का जन्म जापान में हुआ लेकिन तीन बरस की उम्र में वह अमेरिका आ गईं. अब कैलीफोर्निया में रहने वाली ओसाका अमेरिकी ओपन में खिताब जीतने के अलावा नस्ली भेदभाव के खिलाफ आवाज बनने के इरादे से आईं थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Sports news, Tennis