Xi jinping reluctance to step foot outside china flares rumours over health condition

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने पिछले 600 दिनों से एक बार भी विदेश यात्रा नहीं किया है. आखिरी बार वह 18 जनवरी, 2020 को म्यांमार के दौरे पर गए थे. इसके बाद से वह देश से बाहर नहीं गए. हालांकि, हाल ही में जिनपिंग तिब्बत पहुंचे थे, जो किसी चीनी राष्ट्रपति का पहला तिब्बत दौरा था. चूंकि चीन तिब्बत पर अपना दावा करता रहा है, लिहाजा इसे विदेश दौरा नहीं कहा जा सकता.