Saba Karim backs Indian cricket team to win maiden Test series in South Africa says our golden chance – सबा करीम को दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत की उम्मीद, बोले

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 3 टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि उनकी पसंदीदा टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज (India tour of South Africa) जीतने में कामयाब होगी. भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने भी भरोसा जताया है कि टीम इंडिया इस बार इतिहास बदलने में कामयाब होगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलेगी. इतिहास की बात करें तो भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 7 टेस्ट सीरीज खेली हैं और मेजबान टीम ने 6 मौकों पर जीत हासिल की है. 2010-11 में दो मैचों की सीरीज ड्रॉ समाप्त हुई थी.
इसे भी देखें, विराट कोहली का पंजाबी अवतार वायरल, कोच पेप से कहा- ‘रुकना नी हुण, टाइटल लै के जाणा’
भारत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे रहा है. सबा करीम ने भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने के लिए भारत के पास सुनहरा अवसर है. उन्होंने स्पोर्ट्स टाइगर से बातचीत में कहा, ‘भारत टेस्ट सीरीज जीतेगा, फिर चाहे तो 2-0 या 2-1 से. वनडे में हम वैसे भी एक बेहतर टीम हैं.’
बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता का मानना है कि एक अनुभवी सेट-अप के साथ भारत के पास जिस तरह की बेंच स्ट्रेंथ है, वह सीरीज जीत के लिए पर्याप्त है. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद मजबूत (बेंच स्ट्रेंथ) है और इसका सबूत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दिया था. हम अपने नियमित खिलाड़ियों में से 5 या 6 के बिना चौथा टेस्ट जीत गए. इससे पता चलता है कि भारत के पास कितनी ताकत है. मैं इस बार भी यही उम्मीद करता हूं और यह हमारे लिए एक अनुभवी टीम के साथ-साथ सुनहरा मौका रहेगा. साथ ही हमारे पास कुछ युवा भी हैं जो टीम में आ सकते हैं.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Saba karim, Virat Kohli