जानिए कौन हैं सबसे कम उम्र में फ्रेंच ओपन जीतने वाली इग स्वितेक

खिताबी मुकाबले में इग ने सोफिया को 6-4,6-1 से मात दी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया. यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है. इग बिना एक सेट गंवाए फ्रेंच ओपन जीतने वाली चौथी टीनएज महिला हैं. इस लिस्ट में इवोन, क्रिस इवर्ट और स्टेफी ग्राफ उनसे आगे हैं