PV Sindhu lost match in quarter finals of bwf world championship against tai tzu ying

हुएलवा. टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियशिप के क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी. इससे पिछली बार की चैंपियन सिंधु का खिताब बरकरार रखने का सपना भी टूट गया. उन्हें दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu Ying) ने सीधे गेमों में मात दी. ताइ जू ने यह मुकाबला 42 मिनट में 21-17, 21-13 से जीता.
पीवी सिंधु ने 2019 में यह खिताब जीता था और 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट हुआ नहीं था. सिंधु ने 2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था लेकिन टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उससे हार गई थी. इस मैच से पहले ताइ जू के खिलाफ उसका जीत हार का रिकॉर्ड 14-5 का था. अब ताइ जू का सामना ही बिंगजाओ और हान यूए के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
इसे भी देखें, पीवी सिंधु वर्ल्ड टूर फाइनल्स में गोल्ड से चूकीं, कोरियाई खिलाड़ी ने दी शिकस्त
भारत के लक्ष्य सेन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुन पेंग से, किदांबी श्रीकांत का मार्क कालजो से और एचएस प्रणॉय का लो कीन यू से सामना होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Badminton, Badminton World Federation, Indian badminton player, Pv sindhu, Sports news