India paddler Hansini Mathan Rajan beats Tokyo Olympics youngest athlete to win ITTF title

नई दिल्ली. भारत की हंसिनी मथान राजन ने सीरिया की हेंड जाजा को हराकर अम्मान में चल रहा आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया. हेंड टोक्यो ओलंपिक 2020 में सबसे युवा खिलाड़ी थीं. अंडर 12 वर्ग में खेलते हुए मौजूदा कैडेट राष्ट्रीय चैम्पियन हंसिनी मथान राजन ने 11.6, 11.8, 6.11, 11.6 से जीत दर्ज की.
लड़कों के एकल वर्ग में भारत के पार्थ प्रभाकर ने भाग लिया. इसमें ईरान के कोमेल एन दिवशाली विजयी रहे. एशियाई टेबल टेनिस संघ के शिविर में भाग लेने के लिए अम्मान में ही रूक गई हंसिनी ने फाइनल को टूर्नामेंट का सबसे कठिन मैच बताया.
उन्होंने कहा, ”मेरी प्रतिद्वंद्वी ने इस साल ओलंपिक खेला था, लेकिन मैंने उसके बारे में नहीं सोचा. मैंने दबाव लिए बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया.”
हंसिनी के साथ उनकी कोच और भारत की पूर्व खिलाड़ी ममता प्रभु और उनकी मां हैं. भारत के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल के पिता श्रीनिवास राव भी उन्हें कोचिंग देते हें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Table Tennis, Tokyo Olympics