Virat kohli vs bcci Salman Butt said sourav ganguly needs to give answer – Virat Kohli vs BCCI विवाद में कूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर, बताया

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) विवाद में पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) भी कूद पड़े हैं और उन्होंने बताया कि असली मामला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी देने का नहीं, बल्कि कुछ और है. दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया था कि बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे टी20 की कप्तानी न छोड़ने के लिए कभी नहीं कहा था.
जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पहले कहा था कि कोहली से कहा गया था कि टी20 की कप्तानी न छोड़ें. अब इस मामले पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने कहा कि कप्तानी मामले में गांगुली को जवाब देना चाहिए.
भारतीय खेमे में मच सकती है खलबली
अपने यूट्यूब चैनल पर बट ने कहा कि कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष को लेकर चौंकाने वाली बात कही है, जो कोई छोटी बात नहीं है. उनका मानना है कि गांगुली और कोहली के दो अलग अलग बयानों से भारतीय खेमे में खलबली मच सकती है. उन्होंने कहा कि गांगुली को सामने आकर जवाब देना चाहिए. वे बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और कोहली ने सार्वजनिक रूप से चौंकाने वाली बात कही, जो छोटी बात नहीं है.
विराट कोहली ने BCCI से विवाद के बाद बेटी वामिका को लेकर की अपील, एयरपोर्ट की Photos हुई वायरल
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहली गेंद खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज को जब मांगनी पड़ी भीख
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का मानना है कि भारतीय खेमे में मुख्य मामला यह नहीं है कि रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सौंपी दी गई, बल्कि यह देने के तरीका है. एक महान खिलाड़ी से कप्तानी लेकर जिस तरह से दूसरे को दी गई है, वह सही नहीं है. इसे बेमतलब का विवाद बनाया जा रहा है. इससे गांगुली और कोहली के बीच विश्वास की कमी होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BCCI, Cricket news, Salman butt, Sourav Ganguly, Virat Kohli