Indian Super League Bengaluru FC vs ATK Mohun Bagan match drawn report

बामबोलिम. सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता का मैच गुरुवार को 3-3 से ड्रॉ रहा. इससे इन दोनों ही टीमों का जीत का इंतजार बढ़ गया है. बेंगलुरू की तरफ से क्लिटन सिल्वा (18वें मिनट) ने पेनल्टी पर गोल किया. उनके अलावा दानिश भट (26वें) और प्रिंस इबारा (72वें) ने गोल करके टीम को एक अंक दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
मोहन बागान के लिए सुभाशीष बोस (13वें), ह्यूगो बोमोस (38वें) और रॉय कृष्णा (58वें मिनट) ने गोल किए. कृष्णा ने पेनल्टी को गोल में बदला. इस ड्रॉ के बाद पूर्व चैंपियन बेंगलुरू 7 मुकाबलों में सिर्फ पांच अंक बटोरकर 9वें स्थान पर बरकरार है. उसके खाते में एक जीत और 2 ड्रॉ हैं. वहीं, मोहन बागान 6 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम है. उसके खाते में 2 जीत और इतने ही ड्रॉ मैच हैं.
.@subhasis_bose15 bagged the Hero of the Match award for his goal and all-round performance as @bengalurufc and @atkmohunbaganfc shared the spoils in a six-goal thriller. #BFCATKMB #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/8gkpX8IGrB
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 16, 2021
सुभाशीष को इस प्रदर्शन के लिए हीरो ऑफ द मैच भी चुना गया. बेंगलुरू एफसी के कोच मार्को पेजाओली ने कहा कि टीम के पास जितने अंक अभी हैं, वह उससे ज्यादा हासिल कर सकती थी. उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी दिक्कत है लेकिन हम और अंक हासिल कर सकते थे. इसी वजह से हम खुश नहीं हैं.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Football, Indian super league, ISL, Sports news