राफेल नडाल अगले दौर में, फोगनिनी अयोग्य घोषित/Barcelona Open Rafael Nadal fights from a set down against world No 111 Ivashka Fognini disqualified – News18 हिंदी

राफेल नडाल ने धीमी शुरुआत से उबरकर इस क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के पहले दौर में बेलारूस के इलिया इवास्का को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया. स्पेनिश खिलाड़ी ने पहले दो गेम गंवा दिये थे और तीसरे गेम में अपनी सर्विस बचाये रखने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. पहला सेट गंवाने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की तथा दूसरे सेट को आसानी से जीतकर तीसरे सेट के शुरू में ही ब्रेक प्वॉइंट हासिल किया.
दो बार बार्सिलोना चैंपियन नडाल अगले दौर में जापान के केई निशिकोरी से भिड़ेंगे, जिन्होंने चिली के क्रिस्टियन गारिन को 7-6 (5), 4-6, 6-1 से हराया. नडाल को पिछले सप्ताह मोंटेकार्लो मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रूबलेव से हार का सामना करना पड़ा था. रूबलेव ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और बार्सिलोना में फेडरिको गाइयो को 6-4, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.
मोंटेकार्लो फाइनल में रूबलेव को हराने वाले दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास ने स्पेन के जौम मुनार पर 6-0, 6-2 से आसान जीत दर्ज की. छठी वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा ने ऑस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन को 6-4, 6-0 से जबकि कनाडा के फेलिक्स आगुर अलियासीमे ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को 4-6, 6-3, 6-0 से हराया. डिएगो श्वार्टजमैन ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ को 3-6, 7-5, 6-1 से पराजित किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Barcelona Open, Barcelona Open Tennis Tournament, Fabio Fognini, Rafael Nadal