मणिपुर में कोविड पीड़ितों की मदद कर रहे हैं पूर्व मिडफील्डर रेनेडी सिंह

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने रेनेडी के हवाले से कहा, ‘‘यह सभी के लिए मुश्किल समय है. हमारे अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी बिना थके लगातार काम कर रहे हैं. इस समय हमें आगे बढ़कर जिस तरह भी संभव हो उनकी मदद करनी चाहिए.’’
शुभमन गिल ने कहा- रोहित शर्मा बताते हैं कब जोखिम लेना है, लेकिन कप्तान विराट?
भारतीय फुटबॉल टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘हमारे विभिन्न क्षेत्रों के मित्र हैं जैसे चिकित्सक, पुलिस अधिकारी, आईएएस अधिकारी, व्यवसायी- सभी मदद कर रहे हैं.’’
WTC Final: न्यूजीलैंड को कोहली, रोहित या पुजारा से खतरा नहीं, टीम भारत के युवा बल्लेबाज से डरी
उन्होंने कहा, ‘‘विदेशों में मौजूद मणिपुर के लोगों के साथ मणिपुर और पूरे देश के लोग आगे बढ़कर जैसे भी संभव हो योगदान दे रहे हैं. हम आक्सीजन सिलेंडर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें सौंप रहे हैं जिन्हें इसकी जरूरत है, विशेषकर अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को.’’
पूर्वोत्तर राज्यों में स्थिति काफी अच्छी नहीं है और यहां मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य की भौगोलिक स्थिति से भी मुश्किलें बढ़ रही हैं.
रेनेडी ने कहा, ‘‘महामारी के कारण मणिपुर अन्य स्थानों से थोड़ा कट गया है. हमारी सरकार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है लेकिन सभी चीजों में समय लगता है. हमारे पास राज्य में तीन आक्सीजन प्लांट हैं लेकिन उनकी क्षमता काफी अधिक नहीं है. अस्पताल आक्सीजन की सुविधा वाले बेड में इजाफा करने में भी सक्षम नहीं हैं.’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: COVID 19, Former Indian Midfielder, Manipur, Renedy Singh