Brazilian footballer neymar partnership with nike ended after sexual assault investigation – News18 हिंदी

अलग-अलग खेलों के लिए जूते और कपड़े बनाने वाली इस कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि की. कंपनी ने कहा कि नेमार ने इसलिए साझेदारी तोड़ी क्योंकि नाइकी ने एक महिला कर्मचारी के एक दावे की जांच की थी. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना साल 2016 में हुई थी लेकिन इसके बारे में नाइकी कंपनी को 2018 में रिपोर्ट किया गया था.
कंपनी की एक प्रवक्ता ने कहा कि नेमार ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकारा था और पिछले साल ही अपनी साझेदारी खत्म कर दी थी. नाइकी ने पिछले साल बताया था कि उसने नेमार के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. हालांकि तब अचानक लिए इस फैसले की वजह नहीं बताई गई थी. नेमार अब फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलते हैं. उन्होंने दो साल पहले भी इन आरोपों को नकारा था जो केस बाद में वापस ले लिया गया था.
इसे भी पढ़ें, ओसाका ने 12 महीने में कमाए 400 करोड़ रुपये, इतिहास की सर्वाधिक कमाई वाली महिला एथलीट
नाइकी की प्रवक्ता ने कहा कि महिला कर्मचारी ने इस मामले को रिपोर्ट किया था लेकिन वह किसी भी तरह की जांच से बचना चाहती थी और इस मामले को गुप्त रखना चाहती थी. पीड़िता का नाम भी जाहिर नहीं किया गया था. कंपनी ने कहा कि वह महिला की गोपनीयता को बरकरार रखने के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन उसके लिए यह एक मुश्किल वक्त रहा था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Football news, Neymar, Neymar Jr, Sports news