मैनचेस्टर सिटी की नजरें पहले खिताब पर, चेल्सी से आज मुकाबला-UEFA Champions League Final 2021 Manchester City and Chelsea get set for final clash in porto – News18 हिंदी

मैनचेस्टर सिटी इस वजह से है मजबूत
पेप गॉर्डियोला दुनिया के महानतम कोचों में से एक हैं. उनके मैनेजर रहते सिटी ने पिछले चार सालों में तीन बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता है और एक बार उप विजेता रही है. गॉर्डियोला दो बार बार्सिलोना के मैनेजर के रहते हुए स्पेनिश क्लब को चैंपियंस लीग विजेता बना चुके हैं. सिटी की सबसे मजबूत बात यह है कि पूरे सत्र में यह टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है. सभी खिलाड़ियों के एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया है.
सिटी ने सेमीफाइनल में पिछले साल के उपविजेता पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 2-0 से हराकर पहली बार यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई है. सिटी ने पहले चरण का मुकाबला 2-1 से जीता था और इस तरह टीम ने कुल स्कोर 4-1 के आधार पर जीत दर्ज की. सिटी के पास बेल्जियम के स्टार खिलाड़ी केविन डी ब्रूयन, सर्जियो अग्यूरो, बर्नाडो सिल्वा, रहीम स्टर्लिंग, ग्रैबियल जीसस और रियाद महरेज जैसे धांसू खिलाड़ी हैं. सेमीफाइनल में पीएसजी के खिलाफ रियाद महरेज ने दो गोल दागे थे.
इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली बनाएंगे सबसे ज्यादा रन लेकिन बुरी तरह हारेगी टीम इंडिया-माइकल वॉन
मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर चेल्सी के हौसले बुलंद
चेल्सी के पास टीमो वर्नर, क्रिस्टियन पुलिसिक, ओलिवर गिराउड, थिएगो सिल्वा और नगोल कांते जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराकर चेल्सी के हौसले बुलंद हैं. टिमो वर्नर और मेसन माउंट के गोल की मदद से चेल्सी ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में रियाल मैड्रिड को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. चेल्सी ने रिकॉर्ड 13 बार के यूरोपीय चैंपियन रीयाल मैड्रिक को कुल स्कोर के आधार पर 3-1 से हराया. दोनों टीमों के बीच पहले चरण का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था. चेल्सी के ओलिवर गिराउड ने टीम की तरफ सबसे ज्यादा 6 गोल किए हैं. चेल्सी ने पिछले दो मुकाबलों में मैनचेस्टर सिटी को मात दी है.
IPL: आईपीएल 2021 से पहले बीसीसीआई के लिए मुसीबत हैं ये 5 सीरीज
इंग्लैंड के हजारों समर्थक जुटेंगे
पोर्टो में एस्टेडियो डो ड्रेगाओ में शनिवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए कुल क्षमता के एक तिहाई दर्शकों यानी 16500 दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी. तुर्की के इस्तांबुल में कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा पाबंदियों के चलते इस मुकाबले को पुर्तगाल में स्थानांतरित किया गया है. मैनचेस्टर सिटी और चेल्सी दोनों को अपने-अपने प्रशंसकों को छह-छह हजार टिकट बेचने की स्वीकृति है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Champions league, Chelsea, Football news, Manchester city