UEFA Euro Cup 2020 का काउंटडाउन शुरू, जानें भारत में कब-कहां कैसे देखें मैच

यूरो कप पिछले साल 2020 में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे एक साल के लिए टालना पड़ गया था. 1960 में शुरू हुए टूर्नामेंट का यह 16वां संस्करण है. इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 3300 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. अब तक 10 देशों ने इसका खिताब जीता है. शुरुआत में सिर्फ 4 टीमों को टूर्नामेंट में उतरने का मौका मिलता था. आज 24 टीमें टूर्नामेंट में उतरती हैं. यह टूर्नामेंट 11 अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा. ये शहर हैं- एम्स्टर्डम, बाकू, बुखारेस्ट, बुडापेस्ट, कोपेनहेगन, ग्लासगो, म्यूनिख, लंदन, रोम, सेविले और सेंट पीटर्सबर्ग.
आखिर 2021 में हो रहे यूरो कप को क्यों कहा जा रहा Euro 2020 ?
भारत में कहां और कहां देख सकते हैं यूईएफए यूरो 2020 के मैच?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में यूईएफए यूरो 2020 का आधिकारिक प्रसारक है. प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर किया जाएगा. इसके साथ ही उनके संबंधित एचडी चैनल भारत में लाइव होंगे. यूईएफए यूरो 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप पर उपलब्ध होगी.
यूईएफए यूरो 2020 शेड्यूल, फिक्स्चर और भारत मैच का समय:
यूईएफए यूरो 2020 समूह:
ग्रुप ए: तुर्की, इटली, वेल्स, स्विट्ज़रलैंड
ग्रुप बी: डेनमार्क, फिनलैंड, बेल्जियम, रूस
ग्रुप सी: नीदरलैंड, यूक्रेन, ऑस्ट्रिया, नॉर्थ मेसेडोनिया
ग्रुप डी: इंग्लैंड, क्रोएशिया, स्कॉटलैंड, चेक गणराज्य
ग्रुप ई: स्पेन, स्वीडन, पोलैंड, स्लोवाकिया
ग्रुप एफ: हंगरी, पुर्तगाल, फ्रांस, जर्मनी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Euro 2020, Euro cup 2020, Euro Cup 2021, Euro cup live streaming, Sony liv app, Sony ten, Uefa euro 2020