novak djokovic wins belgrade open 2021 his 83rd title of career – News18 हिंदी

जोकोविच ने फाइनल में एलेक्स मोलकान पर जीत दर्ज की. उन्होंने लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया. उनके लिए यह घरेलू सरजमीं पर करियर का तीसरा खिताब है. उन्होंने 2009 और 2011 में सर्बिया ओपन जीता था. जीत के बाद जोकोविच ने कहा, ‘मुझे यहां (घरेलू) दर्शकों के सामने खेले हुए काफी वक्त हो गया था. दस साल के बाद यहां ट्रॉफी जीतना सच में बेहद खास है. रोलां गैरां से पहले एक बेहतरीन अनुभव है. फिलहाल अच्छा महसूस कर रहा हूं. अपने परिवार के साथ भी अच्छा वक्त बिताया है.’
🇷🇸❤️❤️❤️ pic.twitter.com/n09H7wuapN
— Novak Djokovic (@DjokerNole) May 29, 2021
इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद रहे. हालांकि संख्या काफी कम थी. उन्होंने पहला सेट 6-4 के अंतर से जीता जिसके बाद दूसरे सेट में उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और 6-3 की जीत के साथ खिताब पर कब्जा कर लिया. 34 वर्षीय जोकोविच ने इस सीजन में 20-3 के रिकॉर्ड में सुधार किया और अब वह पेरिस में खेलेंगे. जोकोविच अब रोलां गैरां के पहले दौर में अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी सैंडग्रेन से भिड़ेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: French Open, Novak Djokovic, Sports news, Tennis