concacaf nations league championship us beat mexico in finals – News18 हिंदी

पुलिसिच का दो हफ्ते में यह दूसरा खिताब है. उन्होंने 29 मई को चेल्सी के साथ चैंपियन्स लीग खिताब भी जीता था. पुलिसिच ने 114वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागा। उनके अलावा जियोवानी रेना (27वें मिनट) और वेस्टन मैकीनी (82वें मिनट) ने भी अमेरिका की ओर से गोल किए.
What glory looks like in one picture… #TheDreamIsNow pic.twitter.com/QpcIAJGAtq
— Concacaf Nations League (@CNationsLeague) June 7, 2021
मेक्सिको ने जीसस मैनुएल कोरोना (पहले मिनट) और डिएगो लेनेज (79वें मिनट) के गोल की बदौलत दो बार बढ़त बनाई लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. पहले कोनकाकाफ नेशन्स लीग फाइनल में तीन बार वीडियो रिव्यू का सहारा लिया गया जबकि पुलिसिच के गोल के बाद अमेरिकी खिलाड़ी जियोवानी रेना बाहर से फेंकी गई कुछ चीज लगने से चोटिल भी हो गए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: CONCACAF, Nations League, Sports news