मेसी ने इंटरनेशनल करियर का 72वां गोल दागा, सुनील छेत्री की बराबरी की-Fifa World Cup Qualifiers 2022 lionel messi equals Sunil Chhetri international goals – News18 हिंदी

मेसी ने की सुनील छेत्री की बराबरी
मेसी अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. मेसी ने 143 मैचों में 72 बार गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाया है. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल दागने वालों की लिस्ट में मेसी 12वें पर संयुक्त रूप से भारत के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री के साथ आ गए हैं. छेत्री ने इतने गोल सिर्फ 116 मैच में दागे थे. ईरान के अली डेई इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. इस खिलाड़ी ने 149 मैचों में 109 गोल किया है. दूसरे नंबर पर पुर्तगाल के खिलाड़ी और जुवेंट्स के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो ने 103 गोल दागा है. अली और रोनाल्डो के अलावा कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों में 90 गोल दागने का कारनामा नहीं कर सका है. दुनिया के महानतम फुटबॉलर पेले के नाम 92 मैचों में 77 गोल करने का रिकॉर्ड है.

सुनील छेत्री के साथ भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (फोटो साभार-आरसीबी)
यह भी पढ़ें
Happy Birthday Ben Stokes: बिगडै़ल और जेल जाने वाला कैसे बना महान ऑलराउंडर, इंग्लैंड को जिताया वर्ल्ड कप
शेन वॉर्न ने आज ही फेंकी थी बॉल ऑफ द सेंचुरी, 90 डिग्री घूम गई थी गेंद, देखें वीडियो
गुरुवार को ही उरूग्वे और पराग्वे के बीच खेला गया एक अन्य मैच गोलरहित बराबर छूटा जबकि बोलिविया ने वेनेजुएला को 3-1 से हराया. इससे वह 10 टीमों के राउंड रोबिन मुकाबले में सातवें स्थान पर पहुंच गया है. अर्जेंटीना का अगला मुकाबला कोलंबिया से जबकि चिली का बोलिविया से होगा. ब्राजील को शुक्रवार को अपना मैच इक्वाडोर से खेलना है. चोटी की चार टीमों को कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा जबकि पांचवीं टीम को अंतरमहाद्वीपीय प्लेआफ में खेलना होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: 2022 world cup qualifiers, Football news, Lionel Messi, Sports news, Sunil chhetri