बोपन्ना हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर, भारतीय अभियान हुआ खत्म french-open 2021 Rohan Bopanna crashes out of French Open – News18 हिंदी

भारत और क्रोएशिया की गैरवरीय जोड़ी को रविवार को प्रीक्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के मात्वे मिडलकूप और अल सलवाडोर के मार्सेलो अरेवालो की जोड़ी के खिलाफ वाकओवर मिला था.
रैंकिंग सुधारने के लिए बोपन्ना को थी अंक हासिल करने की जरूरत
इस जोड़ी ने दूसरे दौर में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और निकोलस मोनरो पर सीधे सेट में जीत दर्ज की थी. विश्व रैंकिंग में 40वें स्थान पर काबिज 41 वर्षीय बोपन्ना को यहां अंक हासिल करने की जरूरत थी, क्योंकि उनके पास अपनी रैंकिंग सुधारने का यह अंतिम मौका था. 10 जून की रैंकिंग से ही टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश तय होगा.
यह भी पढ़ें:
FIFA World Cup Qualifiers: सुनील छेत्री ने दागे 2 विजयी गोल, भारत ने 20 साल बाद विदेश जमीं पर दर्ज की जीत
फ्रेंच ओपन 2021 : नोवाक जोकोविच की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, लोरेंजो से दो सेट गंवाने के बाद की वापसी
पिछले हफ्ते दिविज शरण और अंकित रैना को अपने अपने वर्ग के युगल के पहले दौर के मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा था. एकल वर्ग में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में नाकाम रहे थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: French Open 2021, Rohan bopanna, Sports news, Tennis