इंग्लैंड एफए ने 158 साल के इतिहास में पहली बार महिला को प्रमुख के तौर पर चुना

सफल महिला व्यवसायी हेविट ने एफए की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘मैं एक ऐसे संगठन की अध्यक्षता करने के मौके का लुत्फ उठाने जा रही हूं, जिसमें खेल और पूरे समाज में अच्छी भावना लाने के लिए एक बहुत ही सकारात्मक शक्ति बनने की क्षमता है.’’
We’re pleased to announce that our board has nominated Debbie Hewitt MBE to become our new Chair from January 2022, subject to ratification by our council:
— The FA (@FA) June 8, 2021
एफए ने बताया कि उसकी सत्तारूढ़ परिषद को 22 जुलाई की बैठक में औपचारिक रूप से हेविट की नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. हेविट ऐसे समय में एफए से जुड़ रही हैं, जब ब्रिटेन संयुक्त रूप से आयरलैंड के साथ 2030 विश्व कप की मेजबानी का दावा पेश कर रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: England FA, English Football Association, First female leader