peter schmeichel criticize uefa for restarting euro cup match after erikson collapsed – News18 हिंदी

पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में एरिक्सन मैदान पर गिर गए और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा के बाद तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस कारण मैंच लगभग 90 मिनट तक रुका रहा. यूएफा ने डेनमार्क को इस मैच के बाकी बचे हुए हिस्से को रविवार को खेलने का विकल्प दिया था लेकिन टीम ने इसे शनिवार को खत्म करने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें, मेसी जैसे दिग्गज से तुलना बेवकूफी, मैं उनका बड़ा फैन हूं: सुनील छेत्री
शमाइकल ने ‘बीबीसी रेडियो फाइन लाइव’ में कहा कि यूएफा को इस मामले में ‘एक अलग परिदृश्य दिखाते हुए थोड़ी हमदर्दी बरतनी चाहिए थी.’ पीटर शमाइकल के बेटे कास्पर शमाइकल डेनमार्क की मौजूदा टीम में गोलकीपर हैं और वह इस मैच को खेल रहे थे.
एरिक्सन को मैदान पर ही सीपीआर दिया गया. मैच को दोबारा भारतीय समयानुसार रात 12 बजे फिर शुरू किया गया. जब एरिक्सन मैदान पर गिरे तो टीम के साथी खिलाड़ी रोते नजर आए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Euro cup 2021, Football news, Sports news