लुकाकु ने अपना गोल एरिक्सन के नाम किया, कहा-क्रिस आई लव यू, देखें वीडियो- euro cup 2020 Romelu Lukaku Dedicates Goal Against Russia To Christian Eriksen watch video – News18 हिंदी
सितारों से सजी बेल्जियम की टीम पूरे मैच में रूस पर हावी रही. लुकाकु ने मैच के 10वें मिनट में ही गोल दाग दिया. बेल्जियम की तरफ से स्थानापन्न थामस मुनीर ने 34वें मिनट में दूसरा गोल किया. लुकाकु ने 26,264 दर्शकों के सामने 88वें मिनट में तीसरा गोल करके शीर्ष रैंकिंग के बेल्जियम की बड़ी जीत सुनिश्चित की. 28 वर्षीय लुकाकु बेल्जियम की तरफ से 94 इंटरनेशनल मैचों में 62 गोल दाग चुके हैं. मैच शुरू होने से पहले बेल्जियम के खिलाड़ियों ने एक घुटने के बल पर बैठकर नस्लवाद के खिलाफ अपना समर्थन भी व्यक्त किया.
https://www.youtube.com/watch?v=amDPgrIKvMo
एरिक्सन के मैदान से हटने के बाद डेनमार्क हारा
फिनलैंड ने डेनमार्क को 1-0 से हराया. पहले हॉफ के अंतिम क्षणों में एरिक्सन मैदान पर गिर गये और उन्हें तुरंत उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिसके कारण लगभग 90 मिनट तक खेल रुका रहा. जब यह मैच दोबारा शुरू हुआ तो पोजनपालो ने 60वें मिनट में फिनलैंड को बढ़त दिला दी. उन्होंने जेरे उरोनेन के क्रास पर हेडर से यह गोल किया. डेनमार्क के गोलकीपर कास्पर शमाइकल ने गेंद पर हाथ लगाया लेकिन वह उसे रोक नहीं पाये. डेनमार्क ने पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा लेकिन फिनलैंड को गोल करने का केवल एक मौका मिला और वह इसे भुनाने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें:
मैदान पर एक दिन में 2 दिल दहला देने वाले हादसे, एरिक्सन-डू प्लेसी अस्पताल में, जानें दोनों का हेल्थ अपडेट
French Open: बारबरा क्रेजिकोवा बनीं चैंपियन, 40 साल बाद चेक रिपब्लिक को मिला खिताब
डेनमार्क ने छह शॉट गोल पर लगाये लेकिन उसे हर बार नाकामी मिली. डेनमार्क को सबसे अच्छा मौका तब मिला जब उसे 74वें मिनट में पेनल्टी मिली लेकिन रेडेकी ने अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर पियरे एमिल हॉबजर्ग के शॉट को रोक दिया. फिनलैंड किसी बड़े टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहा था लेकिन उसके देश की फुटबॉल इतिहास में सबसे बड़ी जीत से अधिक चर्चा एरिक्शन के अचानक बेहोश होने की रही.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Euro cup, Euro Cup 2020, Football news, Sports news