wimbledon 2021 andy murray will play in grandslam after 2017 practiced with roger federer – News18 हिंदी

उन्होंने कहा, ‘मुझमें से कुछ ऐसा है जो इसे देखकर ईर्ष्या करता है. जैसे, मुझे उन मैचों में खेलना अच्छा लगता. मैं उनके खिलाफ सेमीफाइनल या ग्रैंडस्लैम के दूसरे मैचों में भिड़ना चाहूंगा.’ मरे ने 2013 में विम्बलडन चैंपियन बनकर इस घसियाले कोर्ट पर ब्रिटेन के 77 साल के सूखे को खत्म किया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे सेंटर कोर्ट (विम्बलडन प्रतियोगिता का मुख्य कोर्ट) की कमी खल रही थी, मुझे उस दबाव की कमी खल रही थी. मैं उन सब चीजों को फिर से महसूस करने के लिए तैयार हूं.’
इसे भी पढ़ें, राफेल नडाल के बाद सेरेना विलियम्स भी ओलंपिक से हटीं, 4 बार जीता है गोल्ड
वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश पाने वाले एंडी मरे अपने अभियान की शुरुआत 24वीं वरियता प्राप्त निकोलोज बासिलाशविलि के खिलाफ करेंगे. इसकी तैयारी के लिए उन्होंने पिछले सप्ताह दिग्गज रोजर फेडरर के साथ अभ्यास किया था जिसके बाद स्विट्जरलैंड के दिग्गज ने उनकी तारीफ भी की. पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी फेडरर ने कहा, ‘एंडी के साथ कोर्ट पर फिर से उतरना शानदार रहा. हम यह सोचने की कोशिश कर रहे थे कि आखिरी बार कब हमने एक साथ अभ्यास कोर्ट साझा किया था. मुझे लगा कि वह लय में हैं. सच कहूं तो आप देख सकते हैं कि वह घास वाले कोर्ट पर कितने सहज हैं. मुझे उम्मीद है कि वह यहां आगे तक जा सकते हैं.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Sports news, Tennis, Wimbledon, Wimbledon 2021