Virat Kohli daughter Vamika birth most liked tweet Pat Cummins post on COVID 19 relief efforts most retweeted

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummis) द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए दान की घोषणा संबंधी ट्वीट को इस साल सबसे अधिक रि-ट्वीट किया गया. वहीं जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) के बेटी के जन्म की जानकारी देने वाले ट्वीट को भारत में सबसे अधिक लाइक मिले. ट्विटर (Twitter) की ‘ओनली ऑन ट्विटर: गोल्डन ट्वीट्स ऑफ 2021’ रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19, किसान प्रदर्शन, टीम इंडिया, टोक्यो 2020, आईपीएल 2021, इंडिया बनाम इंग्लैंड, फिल्म मास्टर, बिटकॉइन और परमिशन टू डांस (दक्षिण कोरिया बैंड बीटीएस का गीत) का हैशटैग के रूप में सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया.
इस रिपोर्ट में एक जनवरी से लेकर 15 नवंबर 2021 के बीच भारत में ट्विटर पर इस्तेमाल किए गए रि-ट्वीट और लाइक के विकल्प का विश्लेषण किया गया है. ट्विटर ने कहा, ‘‘ भारत के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद, दुनियाभर के लोग देश की मदद को सामने आए. इनमें से ही एक थे, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस, जिन्होंने कोविड-19 से निपटने के वास्ते भारत के लिए एक राशि दान की थी और ट्विटर पर बाकी लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी. उनकी उदारता को देश के लोगों ने बहुत सराहा और वह भारत में 2021 का सबसे अधिक ‘रि-ट्वीटेड ट्वीट’ बन गया.’’
रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्वीट को 15 नवंबर तक 1,14,000 बार रि-ट्वीट किया गया और साथ ही वह इस साल सबसे अधिक 21,900 बार ‘कोट’ किए जाने वाला ट्वीट भी बना. इस साल की शुरुआत में अपनी पहली संतान का स्वागत करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी थी, जो कि 2021 का सबसे अधिक 538,200 बार लाइक किया गया ट्वीट है. विराट कोहली के पिछले साल उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के गर्भवती होने की जानकारी देने वाले ट्वीट को भी 2020 में सबसे अधिक लाइक मिले थे.
खेल श्रेणी में, महेंद्र सिंह धोनी को IPL 2021 में शानदार पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं देने वाले विराट कोहली के ट्वीट को सबसे अधिक 91,600 बार रि-ट्वीट किया गया. 2021 में खेल श्रेणी में सबसे अधिक 529,500 लाइक पाने वाला ट्वीट भी यही था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लेने की जानकारी देते हुए साझा की गई तस्वीर, इस साल सरकार का सबसे अधिक ‘रिट्वीटेड ट्वीट’ यानी ‘मोस्ट रि-ट्वीटेड ट्वीट इन गवर्नमेंट’ बना. इसे 45,100 बार रि-ट्वीट किया गया था और 2, 25, 800 लाइक मिले थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, IPL 2021, Pat cummins, Twitter, Virat Kohli