rafael nadal pulls out of wimbledon and tokyo olympics due to fitness and his career – News18 हिंदी

इस टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैसले की जानकारी दी. नडाल ने हाल में फ्रेंच ओपन-2021 में हिस्सा लिया था लेकिन सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके. अब उन्होंने फिटनेस मुद्दों के कारण आगामी ग्रैंड स्लैम विंबलडन और ओलंपिक खेलों से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने अपने पेशेवर करियर को लम्बा करने के लिए यह फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें, फेडरर-नडाल के फैंस को अब मान लेना चाहिए कि नोवाक जोकोविच इस सदी के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं
दुनिया के पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ने लिखा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने 28 जून से 11 जुलाई तक होने वाले विंबलडन के अगले सीजन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. मैं ना ही 24-30 जुलाई तक होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलूंगा.’
The goal is to prolong my career and continue to do what makes me happy, that is to compete at the highest level and keep fighting for those professional and personal goals at he maximum level of competition.
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) June 17, 2021
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं समझता हूं कि मेरे खेल करियर को विस्तार देने और मुझे खुश रखने वाले इस खेल को जारी रखने के लिए यह सही निर्णय है.’ सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने क्ले कोर्ट के किंग नडाल को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराया था. सवा 4 घंटे तक चला यह मुकाबला नोवाक vs राफेल के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक रहा. नडाल ने इस हार से 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का मौका गंवा दिया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Rafael Nadal, Tennis, Tokyo Olympics, Wimbledon