Pro kabaddi league u mumba last won titel in 2015 fazel atrachali

नई दिल्ली. प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) लीग की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यू मुंबा (U Mumba) लीग की पूर्व चैंपियन है. लेकिन उसे खिताब जीते 6 साल हो गए हैं. टीम अंतिम बार 2015 में चैंपियन बनी थी. लीग के 8वें सीजन के मुकाबले 22 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू हो रहे हैं. कोरोना के कारण पिछले साल लीग को स्थगित करना पड़ा. कोरोना को देखते हुए इस बार मुकाबले बिना फैंस के होंगे. टूर्नामेंट में कुल 12 उतर रही हैं. बंगाल वारियर्स लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है.
यू मुंबा की टीम लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है. टीम ने सबसे अधिक मुकाबले जीते हैं. टीम ने अब तक 131 मुकाबले खेले हैं. 81 में जीत मिली है, जबकि 42 में उसे हार मिली है. 8 मुकाबले ड्रॉ रहे. टीम ने सबसे अधिक 15 मुकाबले छठे सीजन में जीते थे और सबसे कम 7 मुकाबले सीजन 4 में जीते. टीम 2 बार रनरअप रही. ऐसे में टीम इस बार भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखने उतरेगी.
टीम का दारोमदार कप्तान पर
ईरान के फजल अत्राचली (Fazel Atrachali) यू मुंबा के कप्तान हैं. वे लीग के इतिहास के पहले करोड़पति भी बने थे. उन्होंने 2018 में यू मुंबा ने एक करोड़ रुपए में खरीदा था. मौजूदा सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन किया है. वे लीग के इतिहास में टैकल प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वे इससे 317 अंक बना चुके हैं. 12 में से 7 टीमें अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं. लेकिन यू मुंबा का रिकॉर्ड सभी के खिलाफ शानदार रहा है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अंगद डॉक्टर बनते-बनते बन गया फाइटर, अब MMA डेब्यू के लिए तैयार
यह भी पढ़ें: मेसी गए तो खत्म हुआ बार्सिलोना का जादू, 17 साल बाद चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण में नहीं पहुंचा
टीम इस प्रकार है
अभिषेक सिंह, जसनदीप सिंह, नवनीत, राहुल राणा, वी अजीत, अजीत, हरेंद्र कुमार, फजल अत्राचली (कप्तान), सुनील, रिंकू, अजिंक्य कापरे, आशीष कुमार, मोहसेन, पंकज.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: PKL, Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi News, Sports news, U mumba