euro 2020 craotia vs Czech rebublic match drawn sweden beat slovakia match report – News18 हिंदी

फोर्सबर्ग ने 77वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. स्लोवाकिया के गोलकीपर मार्टिन डुब्रावका ने स्थानापन्न रोबिन क्वीसन को नीचे गिरा दिया था जिससे स्वीडन को पेनल्टी मिली थी. डुब्रावका ने इसके बाद फोर्सबर्ग के शॉट को रोकने के लिए सही डाइव लगाई लेकिन वह उसे बाहर नहीं कर पाए.
दिन के दूसरे मुकाबले में क्रोएशिया और चेक टीमों की भिड़ंत हुई लेकिन मैच 1-1 से ड्रॉ समाप्त हुआ. पैट्रिक स्किक ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर चेक गणराज्य को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिलाई. दूसरे हाफ की शुरुआत में इवान पेरिसिक ने बराबरी की. इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ. चेक टीम ग्रुप-डी में चार अंकों के साथ टॉप पर है जबकि क्रोएशिया के पास एक ही अंक है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Euro 2020, Euro Cup 2020, Football news, Sports news