मेसी का फ्री किक पर शानदार गोल, फिर भी चिली ने अर्जेंटीना को ड्रॉ पर रोका/Copa America Argentina held by Chile despite Lionel Messi brilliance – News18 हिंदी

मेसी ने 33वें मिनट में फ्री किक पर चिली के डिफेंस को छकाते हुए शानदार गोल किया. अर्जेंटीना ने चोटिल स्ट्राइकर एलेक्सिस सांचेज के बिना भी चिली पर दबाव बनाए रखा. दूसरे हाफ में हालांकि चिली की टीम ने शानदार वापसी की और वीडियो रिव्यू पर एक पेनल्टी हासिल की. आर्टुरो विडाल का शॉट गोलकीपर ने रोक लिया लेकिन एडुआर्डो वर्गास के रिवर्स शॉट पर चिली ने 57वें मिनट में बराबरी का गोल किया.
मेसी आखिर तक गोल करने के मौके बनाते रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला. अर्जेंटीना को अब शुक्रवार को उरुग्वे से खेलना है जबकि चिली का सामना बोलिविया से होगा. पराग्वे की टीम सोमवार को अर्जेंटीना से खेलेगी.
⚽️ ¡Tremendo Messi! El capitán de @Argentina metió un golazo ante Chile
Argentina Chile #VibraElContinente #VibraOContinente pic.twitter.com/kvViiLcoam
— Copa América (@CopaAmerica) June 14, 2021
अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका मैच से पहले माराडोना को श्रद्धांजलि
तीन मिनट का वीडियो ‘लिव इज लाइफ’ गीत के साथ कोनमेबाल के सोशल मीडिया चैनलों पर साझा किया गया. यह वही गीत है जो 1989 में बायर्न म्युनिख के खिलाफ युएफा कप सेमीफाइनल से पहले नपोली के लिए अभ्यास करते माराडोना के मशहूर वीडियो के साथ बजता आया है.
वीडियो में माराडोना को अर्जेंटीनोस जूनियर्स, बोका जूनियर्स, बार्सीलोना, नपोली, सेविला, न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज और अर्जेंटीना टीमों के लिए अलग अलग जर्सी में खेलते दिखाया गया. इसमें उनके कैरियर के कुछ खास पलों की झलक भी थी मसलन बचपन में विश्व कप खेलने की इच्छा जताते माराडोना, 1986 में मैक्सिको के राष्ट्रपति से ट्रॉफी लेते हुए और उसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनके गोल.
यह श्रद्धांजलि उन्हें अर्जेंटीना में दी जानी थी लेकिन ऐन मौके पर अर्जेंटीना टूर्नामेंट की सह मेजबानी से हट गया और ब्राजील को मेजबान बनाया गया. वीडियो के आखिर में 2001 में बोका जूनियर्स को विदा देते माराडोना का भाषण दिखाया गया. इसमें उन्होंने कहा था, ”यह जश्न कभी खत्म नहीं हो. मेरे लिए आपका यह प्यार हमेशा बना रहे.’’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Argentina, Chile, Copa america, Football news, Lionel Messi, Maradona