Copa America: टूर्नामेंट के आयोजन की आलोचना करना कोच को पड़ा भारी, लगा लाखों रुपये का जुर्माना

टिटे ने 12 जून को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अजीबोगरीब तरीके से कोपा अमेरिका ब्राजील में कराने का फैसला लिया गया है. टूर्नामेंट मूल रूप से कोलंबिया और अर्जेंटीना में होना था, लेकिन दोनों के पीछे हटने के बाद ऐन मौके पर ब्राजील को मेजबानी सौंपी गई. कोनमेबोल ने कहा कि दोबारा आयोजकों की निंदा करने पर टिटे को नई सजा मिल सकती है.
उरूग्वे और पराग्वे नॉकआउट में
उरूग्वे और पराग्वे ने ग्रुप ए के मैच जीतकर कोपा अमेरिका फुटबॉल के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया. उरूग्वे ने बोलिविया को 2-0 से हराकर पहली जीत दर्ज की. वहीं पराग्वे ने चिली को इसी अंतर से हराया. अर्जेंटीना ग्रुप ए में सात अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि पराग्वे के छह अंक है. चिली के पांच और उरूग्वे के चार अंक है. बोलिविया खाता नहीं खोल सका.
यह भी पढ़ें:
ISSF World Cup: सौरभ चौधरी ने जीता कांस्य पदक, मनु भाकर ने किया निराश
Tokyo Olympic: एथलेटिक्स में सबसे अधिक मेडल, पर क्या पूरा होगा भारत के पहले पदक का इंतज़ार
उरूग्वे का खाता बोलिविया के गोलकीपर कार्लोस लाम्पे के आत्मघाती गोल से खुला जो उन्होंने 40वें मिनट में किया. एडिंसन कावानी ने 79वें मिनट में दूसरा गोल दागा. दूसरे मैच में पराग्वे के लिये ब्राइयान सामुडियो ने 33वें मिनट में हेडर पर पहला गोल किया. इसके बाद मिगुल अलमिरोन ने 58वें मिनट में दूसरा गोल दागा. उरूग्वे और पराग्वे का सामना अंतिम 16 में सोमवार को होगा. विजेता टीम को क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Copa america, Copa America Football Tournament, Sports news