जापानी फुटबॉल खिलाड़ी कुमी योकोयामा हैं ट्रांसजेंडर, राष्ट्रपति बाइडेन ने की हिम्मत की तारीफ

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनके खुलासे की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट किया, ”कार्ल नासिब और कुमी योकोयामा जैसे दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपार साहस का परिचय दिया. आपकी वजह से दुनिया भर में असंख्य बच्चों को रोशनी की नयी किरण नजर आई है.”
Thank you so much 😭😭😭 https://t.co/Sx088EURck
— Kumi Yokoyama/横山 久美 (@yoko10_official) June 23, 2021
लैंगिंग और यौन विविधता को लेकर जापान में जागरुकता धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन एलजीबीटीक्यू लोगों को वैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है जिससे अधिकांश अपनी यौन पहचान छिपाते हैं. वह अक्सर भेदभाव का शिकार होते हैं. योकोयामा ने कहा कि वे अपने बारे में बताने को लेकर उत्साहित नहीं थे, लेकिन यह भविष्य के बारे में सोचते हुए उनके पास यही एक विकल्प था और इस तरह पहचान छिपाकर जीना मुश्किल होता.
उन्होंने अपने साथियों, दोस्तों और प्रेमिका को उनके समर्थन और साहस के लिए धन्यवाद दिया. योकोयामा ने फ्रांस में 2019 महिला विश्व कप में जापान के लिए खेला और जापानी क्लब एसी नागानो पारसीरो से वाशिंगटन स्पिरिट में चली गईं. योकोयामा ने कहा कि उन्हें जापान में रहने और इस तरह अपनी पहचान छिपाकर रहने पर दबाव महसूस हुआ, लेकिन एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में सेवानिवृत्त होने और जापान में यौन अल्पसंख्यकों के लिए जागरुकता बढ़ाने में मदद करना चाहते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Japanese football player, Kumi Yokoyama, Kumi Yokoyama Transgender