इटली ने सबसे लंबे समय तक अपने खिलाफ गोल नहीं होने का रिकॉर्ड बनाया और फिर गोल खायाeuro 2020 Italy set new record after going 1168 minutes without conceding a goal – News18 हिंदी

शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया ने वेम्बले स्टेडियम में इटली के खिलाफ 1-2 की हार के दौरान अंतत: टीम के खिलाफ गोल किया. अतिरिक्त समय तक खिंचे मुकाबले में ऑस्ट्रिया ने प्रभावित किया. टीम की ओर से सासा क्लादजिक ने 114वें मिनट में गोल दागा.
यह भी पढ़ें :
इंग्लैंड में मैच के दौरान महिला दर्शक के साथ शख्स ने सबके सामने किया गलत व्यवहार, वायरल हुआ वीडियो
Euro 2020: इटली और डेनमार्क अंतिम-8 में पहुंचा, आज बेल्जियम-पुर्तगाल में महामुकाबला
सबसे अधिक समय तक गोल नहीं होने देने का पिछला रिकॉर्ड भी इटली ने 1972 और 1974 के बीच बनाया था. तब डिनो जोफ टीम के गोलकीपर थे. यह रिकॉर्ड 1,143 मिनट का था और इस दौरान हर समय जोफ मैदान पर थे. मौजूदा रिकॉर्ड के दौरान डोनारुमा 987 मिनट जबकि सल्वाटोर सिरिगु 91, एलेसियो क्रेगनो 63 और एलेक्स मेरेट 27 मिनट मैदान पर रहे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Euro 2020, Football news, Sports news