wimbledon 2021 ashleigh barty beat angelique kerber to enter in finals first time – News18 हिंदी

कर्बर ने 2018 में विंबलडन खिताब जीता था और 2016 में वह उप विजेता रही थीं. बार्टी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद उनके पास दूसरे सेट में वापसी का मौका था. कर्बर 5-3 पर सेट के लिए सर्विस कर रही थीं लेकिन उन्होंने 0-40 पर अपनी सर्विस गंवा दी. इसके बाद यह सेट टाईब्रेकर तक खिंच गया. फ्रेंच ओपन 2019 की विजेता बार्टी ने टाईब्रेकर में 6-0 की बढ़त हासिल कर ली और फिर अपने चौथे मैच प्वॉइंट पर जीत दर्ज की. कर्बर का बैकहैंड तब नेट पर उलझ गया था.
इसे भी देखें, नोवाक जोकोविच विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बार्टी ने दो साल पहले फ्रेंच ओपन का एकल खिताब जीता था. वह 2019 में ही WTA टूर फाइनल्स चैंपियन भी रही थीं. इसके बाद पिछले साल वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. इसके अलावा वह यूएस ओपन-2018 के युगल में चैंपियन रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashleigh barty, Tennis, Wimbledon, Wimbledon 2021