germany footballer Toni Kroos Retires from international career – News18 हिंदी

मिडफील्डर की भूमिका निभाने वाले टोनी का आखिरी मैच यूरो 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल का मुकाबला था. टीम को इस मैच में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. क्रूज ने एक पॉडकास्ट में कहा कि उनका यह फैसला ‘बदलने वाला नहीं’ है. रियल मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं.
— Toni Kroos (@ToniKroos) July 2, 2021
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा कि वह 106 मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह रहे हैं.
इसे भी देखें, इंग्लैंड की जीत पर बीयर पीकर जमकर नाचे इंग्लिश क्रिकेटर – वीडियो
क्रूज ने कहा कि उन्होंने जर्मनी के लिए अपना सब कुछ दिया. उन्होंने साथ ही कहा कि वह अगले साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. उन्होंने जर्मनी के लिए 106 मैच खेले. टोनी क्रूज ने कहा, ‘आप मुझे फिर कभी जर्मन जर्सी में नहीं देखोगे. यूरो कप जीतकर जर्मनी के लिए 109 मैचों के साथ अपना करियर खत्म करना चाहता था.’ उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा दुख करियर में अकेले यूरो कप नहीं जीत पाने का रहा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Fifa world cup, Football news, Germany, Sports news