Sumit Nagal ने रचा इतिहास, ओलंपिक में मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने Tokyo Olympics 2020 Sumit Nagal wins India first Olympic singles match in 25 years – News18 हिंदी

जीशान अली ने सियोल ओलंपिक 1988 की टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा में पराग्वे के विक्टो काबालेरो को हराया था. उसके बाद लिएंडर पेस ने ब्राजील के फर्नाडो मेलिजेनी को हराकर अटलांटा ओलंपिक 1996 में कांस्य पदक जीता था. पेस के बाद से कोई भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में एकल मैच नहीं जीत सका है. सोमदेव देववर्मन और विष्णु वर्धन लंदन ओलंपिक 2012 में पहले दौर में ही हार गए थे.
ओलंपिक से पहले फॉर्म में नहीं थे नागल
नागल ओलंपिक से पहले अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. उन्हें पहले सेट के छठे गेम में इस्तोमिन की सर्विस तोड़ने का मौका मिला, जो उन्होंने गंवा दिया. इस्तोमिन की सर्विस तोड़कर उन्होंने पहला सेट जीत लिया.
Tokyo Olympics : मीराबाई चानू ने टोक्यो में रजत जीत रचा इतिहास, पीएम मोदी ने कही दिल छूने वाली बात
Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में हारी, कोरिया अंतिम-4 में
दूसरे सेट में भी वह 4-1 से आगे थे, लेकिन दबाव उन पर हावी हो गया और अपनी सर्विस नहीं बचा सके. इस्तोमिन ने मुकाबला टाइब्रेकर तक खींचा. आखिरी सेट में नागल ने लय बरकरार रखी, लेकिन अब उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उपविजेता मेदवेदेव से होगा, जिन्होंने कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को 6-4, 7-6 से हराया .
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Olympics 2020, Sports news, Sumit Nagal, Tennis, Tokyo 2020, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020