Millionaire withdraws 5 crore 16 lakh rupees from bank ask staff to count cash with hand sankri

दुनिया में कई तरह के सनकी लोग आपने देखे होंगे. इनकी हरकतें देख हैरानी होती है कि आखिर इस तरह के काम कोई कैसे कर सकता है. चीन (China) से हाल में एक बेहद अजीब मामला सामने आया. इस घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कई लोग जमीन पर बैठकर कैश गिन रहे थे. इसका कारण जब आपको पता चलेगा तो शायद आप हंस पड़ेंगे. दरअसल, चीन के एक अरबपति शख्स ने गुस्से में अपने बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लिए और बैंक कर्मचारियों को उसे हाथ से गिन कर ब्रीफकेस में भरने को कहा. इसकी वजह भी बेहद अजीब थी.
सोशल मीडिया पर इस अरबपति शख्स की पहचान सनवियर (SunWear) के नाम से हुई. उसने गुस्से में अपने बैंक खाते से सारे पैसे निकाल लिए और उसे कर्मचारियों से हाथ से गिनकर बैग में भरने को कहा. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे बैंक के ही स्टाफ ने पोस्ट किया था. सनवियर नाम के शख्स ने अपने खाते से 5 करोड़ 16 लाख रुपए कैश निकाल लिए.शख्स का खाता बैंक ऑफ शंघाई में था. दरअसल, जब सनवियर किसी काम से बैंक गया था तो वहां सिक्युरिटी गार्ड ने उसे मास्क लगाने को कहा. इसी बात से चिढ़कर उसने अपनी सारी सेविंग्स बैंक से निकाल ली.

बैंक स्टाफ ने एक-एक नोट को हाथ से गिनकर बैग में भरा
शख्स ने ना सिर्फ इतना कैश निकाला, बल्कि सारे नोट को हाथ से गिनकर बैग में रखने को कहा. इसके बाद बैंक के कई कर्मचारी फ्लोर पर बैठकर नोट गिनते दिखाई दिए. इतने सारे नोट काउंट करने में काफी समय लगेगा. लेकिन शख्स का कहना है कि वो हर दिन बैंक आएगा और इन सारे नोटों को तभी ले जाएगा, जबतक सभी को हाथ से गिनकर बैग में नहीं भरा जाता. मामले को लेकर बैंक का कहना है कि ऐसा सिर्फ एक मास्क पहनने के कारण हुआ है. वहीं शख्स का कहना है कि इस घटना का मास्क से कोई लेना देना नहीं है. उसने बताया कि बैंक के कर्मचारियों का एटीट्यूड काफी बुरा है. इसी वजह से उन्हें सबक सिखाने के लिए शख्स ने सारे पैसे निकाल लिए.

हाथ से नोट गिनकर उन्हें बैग में भरकर शख्स की कार में लोड करते कर्मचारी
शख्स का कहना है कि जबतक कर्मचारी सारा कैश हाथ से गिनकर नहीं देंगे, तब तक वो नोट नहीं ले जाएगा. साथ ही यहां से पैसे निकाल कर वो दूसरे बैंक में कैश जमा कर देगा. इस घटना की तस्वीरें, चीनी मीडिया वीबो पर शेयर की गई. अभी तक इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं. असलियत क्या है ये तो समय के साथ पता चलेगा लेकिन अभी लोग इतने सारे कैश को हाथ से गिनता देख हैरान हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: China, Khabre jara hatke, Shocking news, Viral, Weird news