IND vs NZ Team India gift Ajaz Patel with signed jersey watch sweet gesture of virat kohli rahul dravid

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने 10 विकेट चटका इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान एक पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली.
एजाज पटेल ने भले ही 10 विकेट लिए हो, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में वह कामयाब नहीं हो सके हैं. न्यूजीलैंड के लिए यह मैच स्पिनर एजाज पटेल के पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने के कारण यादगार रहा. यह पराजित टीम के लिए किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है. इससे पहले का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम पर था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे, लेकिन भारत 46 रन से मैच हार गया था. पराजित टीम के लिए किसी एक गेंदबाज का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी पटेल के नाम से जुड़ गया है. पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव (9/83 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1983) के नाम पर था.
IND vs NZ: सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाए दमदार रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने की 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल के लिए सिफारिश
एजाज पटेल की इस उपलब्धि पर टीम इंडिया ने उन्हें खास तोहफा दिया. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने एक जर्सी पर हस्ताक्षर करके स्पिनर को दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अश्विन और एजाज के एक इंटरव्यू की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में अश्विन एजाज को यह खास जर्सी देते हुए नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी एजाज की 10 विकेट की उपलब्धि पर विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद जाकर उन्हें बधाई दी थी. विराट और द्रविड़ न्यूजीलैंड के डग आउट में गए थे और वहां जाकर उन्हें एजाज को बधाई दी थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था और इसकी तारीफ भी हुई थी.
— Addicric (@addicric) December 4, 2021
इससे पहले दिन भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्पिनर को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया था.
Nice gesture from Ravichandran Ashwin, clapping once Ajaz Patel took all 10 wickets in an innings.pic.twitter.com/y5fELqPWAc
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 4, 2021
बता दें कि जिम लेकर और अनिल कुंबले दो अन्य गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. दिलचस्प बात यह है कि जब कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी तब राहुल द्रविड़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. यह दूसरी बार है जब द्रविड़ ने ऐतिहासिक उपलब्धि देखी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ajaz Patel, BCCI, Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ 2021, India vs new zealand, India vs New Zealand 2021, Off The Field, Ravichandran ashwin, Team india