Ashleigh Barty विबंडलन जीतने के बाद टोक्यो पहुंचीं, खेल गांव से रहेंगी बाहर tokyo-olympics-2020-wimbledon-champion-Ashleigh Barty-to-stay-outside-games-village – News18 हिंदी

अभी तक खेलगांव में चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका के तीन और जापान का एक है. चेस्टरमैन ने कहा कि आस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को किसी देश के खिलाड़ी से दूर रहने के निर्देश नहीं दिये हैं.
क्रिकेटर भी रह चुकी है बार्टी
बार्टी (Ashleigh Barty) ने पहली बार विंबलडन 2021 (Wimbledon 2021) का खिताब जीता था. महिला सिंगल्स के फाइनल में उन्होंने चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को तीन सेटों में 6-3, 6-7, 6-3 से हराया था.
Tokyo Olympics 2020: बचपन में क्लासमेट को परेशान करने की मिली सजा, ओलंपिक कंपोजर को देना पड़ा इस्तीफा
Tokyo Olympics : खेल गांव में परोसा जा रहा है दाल-परांठा, रोज नहीं होगी कमरों की सफाई
उनका यह ओवरऑल दूसरा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल था. इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. बार्टी टेनिस से पहले 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में भी उतर चुकी हैं. वे ब्रिस्बेन हीट की आरे से खेलती थीं. हालांकि 9 मैच में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा सकी थीं. 39 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा था
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ashleigh barty, Olympics 2020, Sports news, Tennis, Tokyo 2020, Tokyo Olympics, Tokyo Olympics 2020