नेमार की ब्राजील का सामना मेसी की अर्जेंटीना से/Copa America Final Can Lionel Messi end his international title drought in Brazil vs Argentina showdown – News18 हिंदी

गत चैम्पियन ब्राजील और अर्जेंटीना कुल मिलाकर सात विश्व कप और 23 कोपा अमेरिका खिताब जीत चुके हैं. मेसी की मंशा देश के लिए पहला बड़ा खिताब थामने की होगी. अर्जेंटीना ने आखिरी बार 1993 में बड़ा खिताब जीता था. मेसी 2007, 2015 और 2016 कोपा फाइनल हारने वाली टीम का हिस्सा रहे और 2014 विश्व कप फाइनल में जर्मनी के हाथों पराजय झेली.
कप्तान लियोनल मेसी ने सेमीफाइनल में कोलंबिया को हराने के बाद कहा, ”मेरी सबसे बड़ी ख्वाहिश देश के लिए खिताब जीतने की है. हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं.” नेमार चोट के कारण 2019 कोपा फाइनल नहीं खेल सके थे. ब्राजील ने पेरू को 1. 0 से हराकर इस बार फाइनल में जगह बनाई तो नेमार ने कहा कि वह अर्जेंटीना से फाइनल खेलना चाहते हैं.
बार्सीलोना के लिए एक साथ चैम्पियंस लीग जीत चुके नेमार और मेसी अच्छे दोस्त हैं. अर्जेंटीना और ब्राजील का सामना यूं तो सौ से ज्यादा बार हुआ है लेकिन फाइनल चार ही खेले. अर्जेंटीना ने 1937 में दक्षिण अमेरिकी चैम्पियनशिप फाइनल में ब्राजील को 2. 0 से हराया. इसके बाद 2004 कोपा फाइनल में ब्राजील ने पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को मात दी. एक साल बाद जर्मनी में कांफेडेरेशन कप फाइनल में ब्राजील ने अर्जेंटीना को 4.1 से हराया. कोपा 2007 में ब्राजील ने अर्जेंटीना को 3. 0 से हराया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Argentina, Brazil, Copa america, Copa America Final, Lionel Messi, Neymar