आत्मविश्वास से भरी ब्राजील का सामना सेमीफाइनल में पेरू से/Confident Brazil takes on Peru in Copa America semifinals – News18 हिंदी

ब्राजील के मिडफील्डर फ्रेड ने एक प्रेस कांर्फेंस में कहा, ”यह स्वाभाविक है कि अपनी सरजमीं पर हम पसंदीदा टीम हैं, लेकिन हमें उसके अनुरूप खेलना भी होगा.” उन्होंने कहा ,”चिली के खिलाफ क्वार्टर फाइनल कठिन था, लेकिन अगला मैच और भी कठिन होगा. पेरू अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.”
ब्राजील और पेरू के बीच 2019 कोपा अमेरिका फाइनल खेला गया था, जिसमें 70000 दर्शकों के सामने ब्राजील 3.1 से जीता था. कोरोना महामारी के कारण इस बार हालांकि मैदान में दर्शक नहीं होंगे. ब्राजील के प्रमुख खिलाड़ी गैब्रियल जीसस और पेरू के आंद्रे कारिलो इस मैच में नहीं खेल सकेंगे. दोनों को पिछले मैच में रेडकार्ड मिला था.ब्राजील के लिए 2019 कोपा अमेरिका में सर्वाधिक गोल करने वाले एवर्टन खेलेंगे.
पिछले मैच में दूसरे हाफ में दस खिलाड़ियों तक सिमटी ब्राजील टीम ने बमुश्किल जीत दर्ज की थी. वहीं, पेरू ने पेनल्टी शूटआउट में पराग्वे को हराया था. पेरू के कोच रिकार्डो गारेसा ने कहा ,”हमारे पास उन सभी गलतियों को सुधारने का मौका है जो हमने पहले चरण के मैच में की थी. ब्राजील बहुत मजबूत टीम है लेकिन हमारे प्रदर्शन में भी सुधार आयाा है.”
पेरू के खिलाफ एलेक्स सैंड्रो, नेमाार, एवर्टन रिबेइरो और रिचार्लीसन ने गोल किए थे. पेरू की उम्मीदें स्ट्राइक जियांलुका लालाडुला पर टिकी होंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Brazil, Copa america, Copa America semifinals, Neymar, Peru