Sachin Tendulkar lauds rohit sharma says he has smart cricketing brain does not panic – सचिन तेंदुलकर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले

नई दिल्ली. भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित दक्षता के साथ टीमों का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. सचिन ने साथ ही कहा कि रोहित एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं जो कभी मुश्किल परिस्थितियों में घबराते नहीं हैं. साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हैं. उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ T20 Series) में भी भारत की कमान संभाली और सीरीज 3-0 से जीती.
रोहित शर्मा की किस्मत 2013 में उस समय बदली, जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में रिकी पॉन्टिंग के बाद यह पदभार संभाला. यह वही साल था, जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू भी किया. हालांकि उन्होंने 2007 में वनडे और टी20 डेब्यू कर लिया था लेकिन टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए करीब 6 साल का वक्त लग गया. अब रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने पांच खिताब जीते हैं.
इसे भी देखें, सारा तेंदुलकर किसके साथ गईं डेट नाइट पर? इंस्टाग्राम पोस्ट से हो गया खुलासा, जानें किसका पकड़ा हाथ
सचिन तेंदुलकर ने माना कि नेतृत्व करने की क्षमता के अलावा, रोहित का मुश्किल परिस्थितियों में अपना संयम बनाए रखना उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. उन्होंने कहा, ‘रोहित के साथ मेरी जो भी बातचीत रही है, मुझे लगता है कि उनके पास बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटिंग दिमाग है. वह कभी घबराते नहीं है. मैंने जो देखा है कि वह दबाव को झेलने में सक्षम हैं. जब आप टीम का नेतृत्व कर रहे हों तो यह सबसे महत्वपूर्ण होता है.’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बना चुके रोहित के बारे में सचिन ने कहा कि उन्होंने शायद ही अपनी टीम को कभी निराश किया है. सचिन ने कहा कि मुंबई की फ्रेंचाइजी के साथ अपने कार्यकाल में रोहित सही समय पर सही फैसले लेने में सक्षम रहे हैं. मुंबई ने आईपीएल-2022 मेगा ऑक्शन से पहले शर्मा को अपने 4 खिलाड़ियों में से एक के रूप में बरकरार रखा है. सचिन ने कहा, ‘ऐसी कई चीजें हैं जिनका एक कप्तान को ध्यान रखना होता है. अगर आप ऐसी स्थिति में हैं, जब टीम आपकी ओर देख रही है, तो यह महत्वपूर्ण है कि कप्तान शांत रहे और काम करे. यही मैंने मुंबई इंडियंस में बिताए समय के दौरान रोहित में देखा है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, Hitman Rohit Sharma, Rohit sharma, Sachin tendulkar