Prakash padukone will be awarded lifetime achievement award by badminton world federation

नई दिल्ली. भारत के महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) को बैडमिंटन विश्व महासंघ (BWF) ने इस साल लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना है. बीडब्ल्यूएफ ने पुरस्कार आयोग की सिफारिश पर उनका चयन किया. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने पुरस्कार के लिए उनका नाम भेजा था. प्रकाश पादुकोण दुनिया के पूर्व नंबर-1 शटलर रह चुके हैं. इसके अलावा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक जीतने वाले पहले भारतीय प्रकाश पादुकोण को 2018 में बीएआई का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था. उत्कृष्ट सेवा के लिए बीडब्ल्यूएफ परिषद ने हरियाणा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष देवेंदर सिंह, महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के महासचिव एसए शेट्टी , बीएआई उपाध्यक्ष ओ डी शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष मानिक साहा को नामित किया है.
इसे भी देखें, प्रणय ने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को 3 गेम में हराया, सिंधु भी इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में
उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक को महिला और लैंगिक समानता पुरस्कार दिया गया है. बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘हमें खुशी है कि महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को यह सम्मान दिया जा रहा है. भारतीय बैडमिंटन आज जहां भी है, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Badminton, Badminton World Federation, BWF, Sports news