lionel messi video call to wife and family from ground after copa america final win – News18 हिंदी

मेसी जब अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर रहे थे, वह बेहद खुश नजर आ रहे थे. इसके अलावा वह बार-बार पत्नी को मेडल दिखा रहे थे. दूसरी तरफ एंटोनेला भी काफी खुश थीं और वह मुस्कुरा रही थीं. इंस्टाग्राम पर ही इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अर्जेंटीना ने इस खिताबी मुकाबले में ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका की ट्रॉफी अपने नाम की.
इसे भी पढ़ें, मेसी का सपना हुआ पूरा, पहली बार जीता कोई मेजर टूर्नामेंट, अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया
34 वर्षीय मेसी ने जीत के बाद पत्नी को कॉल किया और वीडियो पर उनसे बात की. मेसी इस दौरान कई बार अपने मेडल को चूमते नजर आए. उन्होंने वीडियो कॉल पर ही इस मेडल को अपने परिवार को भी दिखाया. मेसी का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एंटोनेला ने भी मेसी के साथ बातचीत का वीडियो स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया.
अर्जेंटीना इससे पहले 1993 में मेक्सिको को फाइनल में हराकर कोपा अमेरिका चैंपियन बना था. मेसी ने कोपा अमेरिका के मौजूदा सीजन में कुल चार गोल किए और पांच में मदद की. स्टार स्ट्राइकर मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम 2015 और 2016 में दो बार फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Copa america, Copa America Final, Football news, Lionel Messi, Sports news