Junior hockey world cup pakistan team captain abdul rana says will surprise the world – भारत में वर्ल्ड कप खेलने आए पाकिस्तान के कप्तान का बड़ा दावा

भुवनेश्वर. पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम भारत पहुंच चुकी है. उसे भुवनेश्वर में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप (Junior Hockey World Cup) में खेलना है. इससे पहले हॉकी टीम के कप्तान अब्दुल राणा ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को हैरान कर देगी. तीन बार के ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान की सीनियर टीम 2016 और 2021 खेलों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.
पाकिस्तान की जूनियर टीम अब भारत में जूनियर विश्व कप खेलने आई है जो बुधवार से भुवनेश्वर में खेला जाएगा. अब्दुल ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारी सरकार और महासंघ के सीनियर अधिकारी काफी प्रयास कर रहे हैं. हमें यकीन है कि अगले एक दो साल में पाकिस्तानी हॉकी बेहतर होगी.’ उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में भी हमारी टीम अच्छा खेलेगी. आप पाकिस्तान हॉकी में बदलाव देखेंगे. टीम एक इकाई की तरह खेल रही है और परिवार का माहौल है. मुझे यकीन है कि पाकिस्तान अपनी हॉकी से पूरी दुनिया को हैरान कर देगा.’
इसे भी देखें, नमाज के कारण 22 मिनट लेट से शुरू हुआ फाइनल मुकाबला, खेल मंत्री ने दी ये सफाई
कोच दानिश कलीम ने भी उनके सुर में सुर मिलाया लेकिन कहा कि रोजगार के अभाव से पाकिस्तान में हॉकी का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान हॉकी के पतन के कई कारण है लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि सीनियर और जूनियर टीमों की तैयारी शुरू हो चुकी है. शीर्ष अधिकारी काफी पेशेवर हैं जो टीम को तैयार कर रहे हैं और अगले तीन साल में बेहतर नतीजे आने लगेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘विभाग में उतनी नौकरियां नहीं है जिससे युवा हॉकी खेलने से कतराते हैं. यह भी हॉकी के पतन का एक कारण है लेकिन हमारी सरकार इस तरफ प्रयास कर रही है.’ इससे पहले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 24 नवंबर से शुरू होगा जिसका फाइनल 5 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी आफताब हसन खान ने जूनियर हॉकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीम के सदस्यों की अगवानी की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Hockey, Hockey World Cup, Pakistan, Pakistani players, Sports news, World cup