Covid cases in china another city under lockdown

बीजिंग. चीन में संक्रमण के मामलों (Covid-19 cases in China) से सरकार परेशान है. गुरुवार को आनन-फानन में चीन-रूस बॉर्डर (China-Russia Border) से सटे उत्तरी-पूर्वी प्रांत हेइलॉन्गजियांग के हेईए शहर में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया. एक हफ्ते में लॉकडाउन लागू होने वाला यह अब तीसरा शहर है. बता दें कि फरवरी में चीन में विंटर ओलिंपिक आयोजित होने हैं. इससे पहले सरकार देश में कोराेना के खौफ को खत्म करना चाहती है. इसके लिए सरकार जीरो-टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. खबर के मुताबिक, चीन के 11 प्रांतों में संक्रमण के मामले में सामने आए हैं. इससे पहले संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों ने 40 लाख से अधिक की आबादी वाले लानझाउ शहर और इनर मंगोलिया क्षेत्र में एजिन को लॉक कर दिया था.
गुरुवार को एक नए मामले की पुष्टि के बाद हेइए सिटी में अधिकारियों ने लोगों को घर पर रहने का आदेश दिया है. स्थानीय लोगों से किसी भी आपात स्थिति को घर छोड़कर बाहर न जाने को कहा है. एक अधिकारी ने बताया कि रूसी सीमा से सटे शहर में 16 लाख आबादी का टेस्ट शुरू कर दिया है. संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्कों का पता लगाया है. बस और टैक्सी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. वाहनों को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. चीन ने गुरुवार को 23 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की संख्या के आधे से भी कम थे.
लानझाउ मंगलवार से बंद है. वहां सिर्फ एक नया मामला दर्ज किया गया है. जबकि एजिन में 35,000 की आबादी में सात नए केस मिले हैं. बीजिंग सहित कई शहरों में रिहायशी इलाकों में लॉकडाउन लगाकर लाखों लोगों को घर में कैद कर दिया है. फरवरी में शीतकालीन खेलों की मेजबानी करने वाली राजधानी ने भी पर्यटक स्थलों तक पहुंच पर रोक लगा दी है. निवासियों से आग्रह किया है कि जब तक आवश्यक न हो तब तक यहां न आएं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: AstraZeneca Covid-19 vaccine, Chinese Covid-19 vaccine, COVID 19, Covid 19 New Patient, Delta Variant cases in China, World news, World news in hindi