Cincinnati open alexander zverev and ashleigh barty in finals – News18 हिंदी

मैसन. महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी (Ashleigh Barty) और पुरुष वर्ग में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने शनिवार को पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. 25 साल की टेनिस स्टार बार्टी ने अपनी दमदार सर्विस के बलबूते विश्व में 22वीं रैंकिंग की एंजेलिक कर्बर को 6-2, 7-5 से हराया. फाइनल में उनका सामना 76वें नंबर की जिल टिचमान से होगा.
वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वालीं टिचमान पहले ही नाओमी ओसाका और बेलिंडा बेनसिच को हराकर उलटफेर कर चुकी हैं. सेमीफाइनल में भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा चौथी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर मौजूदा विंबलडन चैंपियन के खिलाफ फाइनल खेलने का हक पाया.
इसे भी पढ़ें, कैमरे से टकराया टेनिस खिलाड़ी, बाद में कहा- इसे दूर ले जाओ
पुरुष वर्ग का फाइनल ज्वेरेव और सातवें नंबर के आंद्रे रूबलेव के बीच खेला जाएगा. तीसरी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास को 6-4, 3-6, 7-6 (4) से जबकि रूबलेव ने शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-3, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Alexander Zverev, Ashleigh barty, Cincinnati Open, Sports news, Tennis