चीन को बड़ा झटका, अमेरिका ने चाइना टेलिकॉम पर लगाया बैन

बीजिंग. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच एक अमेरिकी रेगुलेटर ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर चाइना टेलिकॉम लिमिटेड (China Telecom) की एक इकाई को अमेरिकी बाजार से निष्कासित कर दिया है. चाइना टेलिकॉम लिमिटेड, चीन में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक है.
संघीय संचार आयोग के मंगलवार के एक आदेश के तहत चाइना टेलीकॉम (अमेरिका) कॉरपोरेशन को 60 दिनों के भीतर अमेरिका में घरेलू अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बंद करना होगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना! रिकाॅर्ड लेवल से आज 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा गोल्ड, देखें रेट्स
आयोग ने कहा कि बीजिंग अमेरिकी संचार को छिपाने या बाधित करने के लिए इस कंपनी का इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ जासूसी और अन्य हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने की आशंका भी जताई गई.
ये भी पढ़ें- Policybazaar IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर को खुलेगा, जानें कितना तय किया गया है इश्यू का प्राइस बैंड
चीन में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक
उल्लेखनीय है कि चाइना टेलिकॉम लिमिटेड, चीन में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में एक है. साल 2019 में कंपनी के दुनियाभर में 33.5 करोड़ ग्राहक थे. दावा किया जाता है कि चाइना टेलिकॉम दुनिया में फिक्स्ड लाइन और ब्रॉडबैंड ऑपरेटर के मामले में सबसे बड़ा है. यह अमेरिका में चीनी सरकार के ऑफिस में भी सर्विस उपलब्ध कराती कराती है. कंपनी की नजर अमेरिका में 40 लाख चीनी अमेरिकी लोगों और हर साल आने वाले 20 लाख पर्यटकों पर थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: China, USA