Today sports news 25th november 2021 live updates india vs new zealand 1st test match junior hockey world cup

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच कानपुर में आज से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम की अगुआई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करेंगे, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की नजर टेस्ट सीरीज पर है. उपकप्तान संजय की हैट्रिक गोल के बाद भी खिताब की दावेदार भारतीय टीम को फ्रांस ने एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के पूल बी के मैच में 5-4 से हरा दिया.
फ्रांस के लिए कप्तान टिमोथी क्लेमेंट (पहला, 23वां और 32वां मिनट) ने हैट्रिक गोल किया, जबकि बेंजामिन मार्के (सातवें) और कोरेंटिन सेलियर (48वें मिनट) ने विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर काबिज टीम के लिए दो अन्य गोल किये. गत चैंपियन भारत के लिए संजय (15वें, 57वें, 58वें) ने 3 पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला, जबकि मेजबान टीम के लिए दूसरा गोल उत्तम सिंह (10वें मिनट) में किया.